बालक-बालिकाओं को उच्च कोटि की शिक्षा देने के साथ-साथ राष्ट्र का जिम्मेदार नागरिक बनाती है गुरुकुल शिक्षा पद्धति : डिप्टी स्पीकर

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा पद्धति एक ऐसी पद्धति है, जो बालक-बालिकाओं को उच्च कोटि की शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्र का जिम्मेदार नागरिक भी बनाती है। दशकों पुरानी गुरुकुल शिक्षा पद्धति आज भी राष्ट्र निर्माण के लिए काफी अहम है।
रविवार को कन्या गुरुकुल डोभी के स्थापना दिवस पर 3 फरवरी से चल रहे सामदेव परायण यज्ञ के समापन अवसर पर उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने गुरुकुल की विभिन्न गतिविधियों के लिए 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी, बलराज डोभी, आचार्य देवदत्त शास्त्री व तरुण जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि समाज सुधार और राष्ट्र कल्याण गुरुकुलों की अहम भूमिका है, दुनिया के अन्य देश भी गुरुकुल पद्धति का अनुसरण कर रहें है। महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की शिक्षाएं दूसरे देशों में बताई जा रही है। ऐसे देशों में यज्ञ को बहुत महत्व दिया जा रहा है।