पंजाब में कल से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन...

पठानकोट, संजय पुरी : पंजाब सरकार द्वारा कोविड को ध्यान में रखते हुए पंजाब भर पाबंदियां लागू की थी जिसके चलते पंजाब सरकार ने स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटीज आदि बंद कर दिए थे। परंतु आज पंजाब सरकार ने इन्हें खोलने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि 6वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कल यानी 7 फरवरी से पंजाब भर के स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटीज खोली जाएंगी। इसी के साथ सरकार ने कोविड नियमों की पालना करना के सख्त निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों, कालेजों, यूनिवर्सिटीज को सेनेटाइजर किया जाए, बच्चों द्वारा मास्क पहन कर आना लाजिमी बनाया जाए, कोविड की आदि हिदायतों की पालना की जाए