हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने कहा है कि भाजपा—जजपा सरकार जनता के पैसे से बनी संपति का दुरूपयोग कर रही है। जनता को उस सरकारी संपति का प्रयोग नहीं करने दिया जा रहा है जबकि सरकार के लोग उस संपति का प्रयोग व दुरूपयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं।
मनोज राठी आज हांसी के लोक निर्माण विश्राम गृह के सामने सड़क पर दरी बिछाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। वे विश्राम गृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए थे लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो विश्राम गृह को ताला लगा मिला और उन्हें साथियों सहित वहां से खदेड़ दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निर्देशों पर किया गया है क्योंकि उन्हें आज दुष्यंत चौटाला के झूठ व धोखे की पोल खोलनी थी। इसके बाद उन्होंने विश्राम गृह के गेट पर दरी बिछाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के विपक्षी नेताओं की बेइज्जती करने का प्रयास किया है, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि रेस्ट हाउस जनता के पैसे से बनाए जाते हैं लेकिन सत्तापक्ष के लोग इन रेस्ट हाउसों में एसी चलाकर सोये रहते हैं और कब्जा जमाए रहते हैं। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने युवाओं के धोखा किया है। दुष्यंत चौटाला ने बेरोजगार युवाओं को 75 प्रतिशत प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण देकर अपनी राजनीतिक चाल चलने का प्रयास किया जबकि दुष्यंत चौटाला ने पहले से ही उद्योगपतियों से सेटिंग कर ली थी कि जैसे ही मैं यह आरक्षण भी लेकर आऊंगा आप लोग कोर्ट में जाकर स्टे ले लेना काफी उद्योगपतियों से लिंक है। सारी दुनिया को पता है फिर भी दुष्यंत हरियाणा के युवाओं को बेवकूफ बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सरकार पंचायत के चुनाव जानबूझकर नहीं करवाना चाहती क्योंकि एक साल में सरकार को 300—350 करोड़ रुपए तो पंचों, सरपंचों, जिला पार्षदों व ब्लॉक समिति मेंबरों की सैलरी देनी पड़ती है। वह पैसा डायरेक्ट बताया है और जो विकास कार्य हैं उनके पैसे डार्क बताए हैं, इसीलिए यह सरकार जो है यह पंचायत चुनाव नहीं करवाना चाहती। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला की पहल पर जानबूझकर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के बाद एक ऐसा नियम लगाया कि जिस में सामान्य की सीट है, आदमी की सीट पर महिला चुनाव नहीं लड़ सकती। यह उनके अधिकारों का हनन था। अब काफी जगह ऐसी हैं जहां महिलाएं पढ़ी-लिखी हैं उनके घरवाले पढ़े लिखे नहीं हैं या फिर नौकरी करते हैं और करना चाहती है। अगर दुष्यंत चौटाला महिलाओं को इतना ही मान—सम्मान देना चाहते हैं उनको शुरुआत अपने घर से ही करनी चाहिए। वर्षों से महिलाओं की मांग है कि विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए लेकिन आज तक इन लोगों ने नहीं दिया है। उन्होंने दुष्यंत चौटाला से मांग की कि वे सबसे पहले अपनी माता विधायक श्रीमती नैना चौटाला को डिप्टी सीएम बनाकर महिलाओं के मान—सम्मान की शुरूआत अपने घर से करें।
मनोज राठी ने कहा कि चुनाव लंबा करने की चाल प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है और पूरे प्रदेश की जनता सरकार के खिलाफ हो चुकी है। अब पूरे प्रदेश की जनता सरकार से तंग हो चुकी है। आज प्रदेश की जनता की मांग है कि पुराने पैटर्न पर ही प्रदेश में चुनाव करवाया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी और जेजेपी का इलाज प्रदेश की जनता करेगी और इन दलों के प्रत्याशियों की जमानत जब्त करवाएगी। इस अवसर पर रामविलास जांगड़ा, सुरेंद्र साईं, दिनेश कुमार, आमिर खान, अमित जांगड़ा व चरत जाखड़ सहित अन्य भी थे।