बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सामुदायिक केंद्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयुष विभाग द्वारा सूर्य नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों की चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच के उपरांत दवाइयां भी प्रदान की गई। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजीव गंगवा ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुशील कौशिक व एडवोकेट मनोज कुश ने शिरकत की।
मुख्यातिथि ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी अनेक योजनाएं शुरू की गई है। राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान आयुष विभाग ने भी संक्रमितों का उपचार करने में भी सरहानीय कार्य किया। उन्होंने वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सभी से अपना वैक्सीनेशन करवाने की अपील की।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ धर्मपाल ने विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा नागरिकों को चिकित्सा संबंधी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निशुल्क शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर  डॉ मुकेश, जहदेव, विमल, संदीप, सुनिता, रामरती, छाया सहित आयुष विभाग के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहें।