हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए वचनबद्ध है। उकलाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
वे शनिवार को राजकीय उच्च विद्यालय खैरी तथा चमार खेड़ा में नवनिर्मित शैड का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाबद्घ ढंग से विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, खेल-कूद, सडक़े, बिजली तथा पेयजल से संबंधित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इंटरलोक गलियों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। ग्रामीण क्षेत्रों एवं ढ़ाणियों में जल जीवन मिशन के तहत पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति करने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना शुरू की गई है। उन्होंने गांव खैरी मेें नया जलघर बनवाने, साहू से खैरी सडक़ मरम्मत करवाने, पुस्तकालय बनवाने की स्वीकृति प्रदान की। राजकीय उच्च विद्यालय चमार खेड़ा में 15.70 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित शैड का भी उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय बनवाने एवं कंप्यूटर सहित अन्य उपकरणों की समुचित व्यवस्था करवाने के लिए 24 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने उकलाना स्थित निवास स्थान पर लोगों को समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजूराम, हल्का अध्यक्ष अनिल बालकिया, मास्टर बलराज कुंडू, महिला प्रधान राधिका गोदारा, युवा हल्का अध्यक्ष संदीप पूनिया, सरपंच कलीराम, सुंदर सिंह नागर, बब्लू गोदारा, अजीत सिहाग, जैकी सिवानी, राजेश गोदारा, सरदार गुरुमुख, शमशेर पूनिया, जगदीप कुंडू, मोती राम, मनजीत, महिपाल, जगदीश सहारण, दूप सिंह, संजय चिरंग, राहुल श्योराण, सुधीर चमारखेड़ा, कुलबीर बालक, शमशेर बालक सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।