ड्रग तस्करी एवं नशीली दवाओं के दुरूपयोग पर अंकुश लगाने के लिए कारगर कदम उठाए अधिकारी : उपायुक्त

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने ड्रग तस्करी एवं नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे नार्कों कोआर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) के तहत स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। बैठक में डीआईजी बलवान सिंह राणा भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने ड्रग तस्करी एवं नशीली दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने की हिदायत दी। युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। डीआईजी बलवान सिंह राणा ने बताया कि विभाग द्वारा ड्रग तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। बैठक में उपायुक्त एवं डीआईजी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ड्रग तस्करी व नशीली दवाओं की रोकथाम हेतु विस्तृत विचार-विमर्श किया। गौरतलब है कि नार्कों कोआर्डिनेशन सेंटर के तहत पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को जागरूक करने, ड्रग तस्करी व नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, स्वास्थ्य विभाग से डॉ सुशील गर्ग, समाज कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।