उपायुक्त ने अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों का निपटारा करने के दिए निर्देश

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लंबित आवेदन पत्रों का निपटारा करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में योजना के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई वीसी के उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने योजना से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित आवेदन पत्रों का निपटान शीघ्र करना सुनिश्चित करें।  एलडीएम विजय कुमार को भी निर्देश दिए गए कि वे संबंधित बैंक प्रबंधकों से चयनित व्यक्तियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए शीघ्र ऋण दिलवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत गरीब व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए व्यवसाय शुरू करने हेतु बैंकों से ऋण तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोडक़र लाभांवित किया जा रहा है। योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। चयनित व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए द्वितीय चरण के मेले भी लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना लोहान, एलडीएम विजय कुमार तथा सीएमजीजीए अनुष्का मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।