हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के लिए राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति की शुरुआत की गई है।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति 2021-22 (एनएमएमएस) का उद्देश्य सरकारी/अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढऩे वाले प्रतिभाशाली गरीब बच्चों का चयन करके उनके शैक्षिक विकास को बढ़ाना है। योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों का चयन करके परीक्षा आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि सरकारी/अनुदान प्राप्त विद्यालयों में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे ऐसे छात्र जिन्होंने सातवीं कक्षा उसी विद्यालय से उत्तीर्ण की हैं तथा परीक्षार्थी के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार रुपये से कम हैं, वे इस योजना के पात्र होंगे।
जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को जिले के कोटे के अनुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एससी वर्ग को 20 प्रतिशत, बीसीए वर्ग को 18 प्रतिशत, बीसीबी को 11 प्रतिशत तथा शारीरिक विकलांग वर्ग को 4 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। आरक्षित वर्ग से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र की प्रति ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ अपलोड़ करनी होगी। एनएमएमएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2022 से 02 मार्च 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इच्छुक छात्र हरियाणा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट https://bseh.org.in तथा एससीईआरटी की वेबसाइट https://scertharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को 8810439062 पर संर्पक किया जा सकता है।