उपायुक्त ने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को लंबित कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को स्वामित्व योजना के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
वे शनिवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त पीके दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई वीसी के उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों में तेजी लाने के लिए राजस्व व विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने की हिदायत दी है। बैठक में उन्हें अवगत करवाया गया कि जिले में अब तक 125 गांवों में 24 हजार 94 व्यक्तियों की प्रॉपर्टी का पंजीकरण किया जा चुका है। योजना के तहत जिले के 251 गांवों में ड्रोन फ्लाईंग का कार्य संपन्न करवाया जा चुका है। सभी गांवों के प्रथम नक्शे का सर्वे करने के उपरांत सर्वे ऑफ इंडिया के पास भेजे जा चुके हैं। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल को निर्देश दिए कि वे योजना के तहत लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए कारगर कदम उठाएं। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र भारद्वाज, विकास एवं पंचायत विभाग के अधीक्षक कृष्ण कुमार, सहायक दिलबाग सिंह, नोडल अधिकारी जगदीश भी उपस्थित थे।