पिचावा की मासूम बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए पाली के जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

 पाली, राजस्थान, जगदीश सीरवी: पिचावा की मासूम बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए पाली के जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन में पधारकर और जिलाधीश महोदय जी को राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन देने में योगदान दिया। उसके लिए सम्पूर्ण सीरवी युवा परिषद की ओर से दिल की अंतरंग गहराइयों सु बहुत-बहुत आभार अभिनंदन व्यक्त करते है। अपना पाली जिला आत्मिक स्नेह, अपणायत और सामाजिक सेवार्थ में अर्पण  के रूप में प्रसिद्ध है।आज उसका अप्रितम,अद्भुत व अलौकिक नजारा धरना स्थल पर देखने को मिला।पाली जिले की छत्तीस कौम ने जिस अनुशासन,आपसी समन्वय और सहयोग की भावना का परिचय देकर दिखाया कि हम सभी प्रदेश के जागरूक व जिम्मेदार नागरिक है। उन्होंने प्यारी बिटिया के साथ हुए जघन्य अपराध के हत्यारे को फाँसी देने की मांग रखी और बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए जोरदार आक्रोश व्यक्त किया लेकिन अपने आपको अनुशासित रखकर जो धैर्य-संयम का परिचय दिया और धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में योगदान किया ,उसके लिए समाज व छत्तीस कौम को हमारा बहुत-बहुत हार्दिक आभार-अभिनंदन-वन्दन।
हम सभी को नारी अस्मिता की रक्षा करने के लिए सदैव ऐसे ही एकजुटता का परिचय देना है और हमे आप सभी से आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा रहेगी।
एक बार पुनः आप सभी को हमारा दिल से साधुवाद सा।
आपका अपना
सुरेश चौधरी
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद।