मारवाड़ जंक्शन/ राणावास गांव में पांच दिवसीय श्री आईमाता जी मंदिर वडेर की प्राण प्रतिष्ठा 30 जनवरी को हवन यज्ञ से प्रारंभ कर 3 फरवरी को पूर्ण हुई!

 पाली राजस्थान, जगदीश सीरवी: राणावास गांव की बड़ी वडेर मे मुर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्क्षत्रियठा, पाट स्थापना एवं अखंड ज्योति की स्थापना आई पंथ के धर्म गुरु दीवान माधवसिंह के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुई, पूरे नो दिन का कार्यक्रम जाजम स्थापना से, भुमी पुजन,भट्टियों का मुहूर्त, हवन यज्ञ, भजन संध्या के साथ साथ विभिन्न बोलियां, मोबण रोपण, बेल बधावा, ओर तोरण के कार्यक्रम हुये, भजन संध्या मे राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार हेमराज गोयल एंड पार्टी, किशोर पालीवाल एंड पार्टी, रमेश माली एंड पार्टी, एवं गजेंद्र राव एंड पार्टी द्वारा आई माता रे मंदिरिये में बाधियो रे हिंडोलो, राणावास मे बनियो आईमाता जी देवरो,देवरीये रमजाऊ मन्दिरीये रमजाऊ, चोसट जोगणी,गणेश वंदना, म्हे थाने शिवरु गजानंद, जेसे अनेक भजनों की प्रस्तुतियां पर श्रोता झुम उठै, भजन संध्या के अंतिम दिन गजेंद्र राव ने गुरु वंदना प्रस्तुत कर एक से बढ़कर  एक भजनों की प्रसुतियां दी, वहीं इस भजनों पर बाल कलाकारों ने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण के वेश में सजे रहे,   इस प्राण प्रतिष्ठा में प्रवासी बंधुओं नी भी बढचढकर भाग लिया जिसमे बेंगलोर, चैन्नई, हैदराबाद, महाराष्ट्र, गुजरात एवं अन्य राज्यों से भारी संख्या में प्रवासी पधारें, भजन संध्या के समय नृत्य कलाकार बाबूलाल भाव रोचक प्रस्तुति देकर श्रोताओं से वाह वाही लूटी, 3 फरवरी को धर्मगुरु दीवान साहब ने प्रातः अभिजीत मुहूर्त में माताजी को मूर्ति मंदिर में स्थापित की, इसी दोरान विभिन्न बोलीया के लाभार्थियों को परिवार के साथ संबंधित बोली अनुसार पूजन किया गया, साथ ही शिखर कलश ईण्डा की बोली एवं अमर ध्वजा के लाभार्थी परिवार द्वारा चढावा चढाया गया, धर्म सभा में दीवान माधवसिंह ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए धर्म के मार्ग चलने का कहा, धर्म सभा में पधारे सभी साधु संतो एवं मुख्य वक्ताओं भी सभा को संबोधित किया, उसी दिन दोपहर के बारह बजे को नवनिर्मित आईमाताजी मन्दिर पर पुष्प वर्षा की बोली के लाभार्थी परिवार हेलीकॉप्टर मे सवार होकर मन्दिर पर पाच राउंड मे पुष्प वर्षा की गई, इस मोके स्थानीय पंचो के साथ पूर्व विधायक केसाराम चौधरी , प्रधान मंगलाराम देवासी , ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हेमंत चौधरी , सीरवी नवयुवक मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चौधरी,पाली कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, पूर्व प्रधान नवरतन चौधरी, कांग्रेस नेता जसराम के. राठौड़ , पुणे महासभा अध्यक्ष चंदनाराम चौधरी, नरसिंहपुरा जिला परिषद सदस्य मंजू चौधरी, विजय मरुधर भाजपा नेता, भाजपा पूनाराम भायल, श्री राम गौशाला अध्यक्ष खंगारराम,घनश्याम चौधरी, मारवाड़ मंडल अध्यक्ष कांग्रेस नेता जसाराम के. राठौर , जिला परिषद सदस्य सज्जन चौधरी,पंचायत समिति सदस्य भंवरी देवी, ग्राम पंचायत मलसाबावड़ी सरपंच रम्भा देवी, समेत समाज के पुखराज, नारायण लाल चौधरी, कैलाश चौधरी, केनाराम, मोतीलाल, रूपाराम, कुकाराम,भंवरलाल, मोतीराम, लुम्बाराम, तिलोकराम, दलाराम, ढगलाराम, दुर्गाराम, पुनाराम, रमेश कुमार चैन्नई, रामलाल, बाबुलाल, मुकेश चौधरी, प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।