पठानकोट, संजय पुरी : हलका पठानकोट से कांग्रेसी उम्मीदवार विधायक अमित विज की ओर से अपने चुनावी प्रचार अभियान को तेज करते हुए आज गांव पंजुुुपुर का दौरा किया गया। जहां ग्रामीणों की ओर से उनका फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात कांग्रेसी उम्मीदवार विधायक अमित विज की ओर से गांव पंजुपुर में चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान उनकी पत्नी गीतिका विज, कांग्रेस महिला विंग की सचिव टीना चौधरी, एन.एस.यू.आई के जिलाध्यक्ष अभ्यम, अवतार कलेर भी विशेष तौर पर मौजूद थे। संबोधित करते कांग्रेसी उम्मीदवार विधायक अमित विज की ओर से ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों के अवगत करवाते हुए कहा कि 2017 में जिस उम्मीद के उन्होंने उन्हें विजयी बनाकर विधानसभा भेजा था, उन वायदों को उन्होंने पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि हलके में जितने भी विकास कार्य हुए है, वह सब कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूरे हो सके है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी, भाजपा व शिअद चुनावों के दौरान जनता से बड़े-बड़े वायदे तो कर लेती है, किन्तु उसे अमलीजामा पहनाने की तरफ कोई ध्यान नहीं देती और उसके बाद जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस करती है। उन्होंने कहा कि आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल महिलाओं को एक हजार रुपए देने की बात तो कर रहे है,लेकिन उनसे वह यह पूछना चाहते है कि दिल्ली में उन्होंने कितनी महिलाओं को पैसे दिए है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार यदि दिल्ली निवासियों की समस्याओं का निवारण नहीं कर सकी, वह पंजाब का भला कैसे कर सकती है, इसलिए उन्होंने लोगों को अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु प्रेरित किया ताकि उनकी शेष समस्याओं का भी निवारण हो सके। वहीं ग्रामीणों ने एक स्वर में विधायक अमित विज को आश्वासन दिया कि वह उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा अवश्य भेजेंगे। इस मौके पर अनमोल कलेर, पुरुषोतम, सुखदेव, सुरिन्द्र, सन्नी, पप्पी महाजन, सुरिन्द्र, बोधराज सरपंच विजय सरोच, प्रदीप, रमेश सरपंच, अमरीक, जस्सी सरपंच, मनोहर एैमा चंगा, विनोद सरपंच आदि उपस्थित थे।