हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिला कौशल कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों जिला कौशल विकास योजना बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि जिला कौशल विकास योजना के अंतर्गत बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए कौन-कौन से कार्य किए जा सकते हैं तथा इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए। योजना से जुड़े सभी विभाग इसके तहत कौन-कौन से कार्य कर सकते हैं। इसका ब्यौरा शीघ्र तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र एवं एमएसएमई के अधिकारियों को बच्चों के प्रशिक्षण बारे भी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एमजीएनएफ अभिषेक सैनी ने जिला कौशल विकास योजना के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकारी आईटीआई के प्रशिक्षु विद्यार्थियों का सर्वे किया जाएगा कि वे सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में किस प्रकार का रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक हैं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण की प्राचार्य प्रेम किरण, जिला कौशल समन्वयक विनोद कुमार, एलडीएम विजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।