बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने सातरोड रेलवे फाटक पर बनने वाले आरओबी के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः  बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने शुक्रवार को सातरोड रेलवे फाटक पर  43.61 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आरओबी के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। 18 पिलर पर बनने वाले आरओबी के निर्माण के कार्य के लिए मिट्टी परीक्षण तथा अन्य कार्य पूरे कर लिए गए हैं। विधायक ने रेडी मिक्स कंक्रीट प्लांट का दौरा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पुल का निर्माण कार्य निर्धारित समयावद्घि में उच्च गुणवत्ता सामग्री के साथ पूरा करवाया जाए, ताकि इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को इसका लाभ मिल सकें। ओवर ब्रिज की उंचाई 8.3 मीटर तथा 510 मीटर लंबा होगा, जिसमें रेलवे की हिस्से की लंबाई 31.28 मीटर है। रेलवे ओवर ब्रिज के बनने से साउथ बाईपास, हांसी-हिसार रोड़ पर सफर करने वाले वाहन चालकों को काफी सहूलियत होगी, क्योंकि ट्रेनों के आवागमन के कारण से रेलवे फाटक बंद होने के चलते उन्हें कई बार काफी असुविधा होती है। विधायक ने कहा कि बरवाला हल्के में विकास कार्यों में तेजी से काम किया जा रहा है और आने वाले दिनों में जल्द ही कई नई परियोजनाओं पर कार्य आरंभ होगा। इस अवसर पर पार्षद राजपाल मांडू, वार्ड नं 11 से पप्पू, नगर निगम एक्सईएन संदीप सिहाग, एक्सईएन संदीप, सोनू सोनी, राजकुमार जांगड़ा, नसीब, कैप्टन फकीर चन्द, राजबीर, राजेश ग्रेवाल, धर्मबीर, डॉ मंजीत, राजेन्द्र पंघाल, राजेद्र चहल, प्रदीप मलिक आदि मौजूद रहे।