हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त एवं जिला सैनिक बोर्ड की चेयरमैन डॉ प्रियंका सोनी ने सेवानिवृत्त सैनिकों का आह्वान किया है कि वे राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए समर्पण पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाने के लिए आगे आए।
वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जिला सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में डीआईजी बलवान सिंह राणा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में स्वैच्छिक सेवा देने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए वेब पोर्टल की शुरूआत की गई है। जिसके तहत लोग शिक्षा, कौशल विकास, खेल एवं कृषि के क्षेत्र में स्वैच्छिक सेवा हेतु पंजीकरण करवा सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित शहीद स्मारक का जल्द ही नवीनीकरण किया जाएगा। राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों के नाम दीवार पर अंकित किए जाएंगे। उपायुक्त ने शहीद स्मारक के सामने दो टैंक या तोपे लगाने का प्रस्ताव भेजने के लिए जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल (सेवानिवृत) अनिल कुमार गुलिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। डीआईजी बलवान सिंह राणा ने भी त्रि-मासिक बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। त्रि-मासिक बैठक में सशस्त्र सेना झंडा दिवस, सीएसडी कैंटीन, वार मेमोरियल सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला सैनिक बोर्ड के सचिव ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि शहीद स्मारक के नजदीक धरना प्रदर्शन तथा वाहनों की पार्किंग न की जाए।
बैठक में लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) आरजी ढाका, गुलशन कुमार भाटिया, ओमप्रकाश, सुरेंद्र सिवाच, जय नारायण, शुभम कुंडू, जगबीर सिंह, एके तिवारी, हरेंद्र सिंह, सुखदर्शन, कर्ण ढाका आदि उपस्थित थे।