हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री सुधीर पांचाल ने केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए इसे गरीब व पिछड़ा वर्ग सहित हर वर्ग का हितैषी बताया है। उन्होंने कहा कि बजट देश की अर्थव्यवस्था सुधारने वाला सिद्ध होगा और देश के विकास को गति मिलेगी।
एक बयान में सुधीर पांचाल ने कहा कि बजट में देश की जीडीपी बढ़ाने के उपायों के साथ-साथ कृषि, रक्षा व उद्योग को प्राथमिकता दी गई है वहीं बेरोजगारों के लिए 60 लाख नौकरियों का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही गरीबों व पिछड़ों के हित के लिए अनेक योजनाओं का ऐलान किया गया है। युवाओं के हित में फैसला लेते हुए केन्द्र सरकार ने युवा वर्ग के लिए 60 लाख नौकरियों का ऐलान किया है। इससे साबित होता है कि केन्द्र सरकार युवा वर्ग की हितैषी है। इसके अलावा केन्द्रीय बजट में कृषि, व उद्योग क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है, जिससे किसान व गरीब वर्ग को फायदा होगा और औद्योगिक क्रांति में भी देश अग्रसर होगा।
सुधीर पांचाल ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार लगातार जनहितैषी, गरीब व पिछड़ा वर्ग के हित में फैसले ले रही है। मौजूदा बजट में इन वर्गों के हित में फैसला लेकर सरकार ने दर्शाया है कि उसके लिए गरीबों, पिछड़ों व आम जनता की हितैषी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बजट पर भ्रामक बयानबाजी करके जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन जनता को इससे सावधान रहने की जरूरत है। जनता को चाहिए वह सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं आत्मनिर्भर भारत में अपना योगदान दें।