हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अग्रोहा में सर्विस लाईन बनाने व अन्य विकास के बारे में विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा में नेशनल हाईवे पर अधूरी पड़ी सर्विस लाईन के कारण लगभग 12 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और लगभग 50 व्यक्ति घायल हो चुके हैं जबकि 2 दिन पहले अधूरी सर्विस लाईन के कारण मल्लापुर निवासी सतनाम सिंह की सड़क हादसे में मौत होने से अग्रोहा के आसपास के क्षेत्र की जनता में बड़ा भारी रोष है। अधूरी सर्विस लाईन पता नहीं कितने लोगों की जान लेगी जबकि अधूरी सर्विस लाईन के कारण हर रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। काफी समय से अग्रोहा व आस-पास के गांववासियों द्वारा काफी बार सरकार से गुमाहर लगा रहे हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि सर्विस लाईन ना बनने व सरकारी अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने पर सरकार को दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जबकि अग्रोहा में पुल बनाने व फोर लाईन बनाते समय ही अधूरी सर्विस लाईन का काम पूरा करना चाहिए था। उस समय भी ग्राम पंचायत, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने सर्विस लाईन को पूरा करने की मांग की थी। सरकार व प्रशासन ने सर्विस लाईन पूरी ना करके जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार को तुरंत प्रभाव से अधूरी सर्विस लाईन का काम पूरा करना चाहिए। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में बरसाती नाले का काम भी कई सालों से अधूरा पड़ा है जो नाले बने हुए हैं उसमें गंदगी भरी हुई है, जिसके कारण सड़कों में गंदा पानी खड़ा हो रहा है। गंदा पानी सड़कों पर खड़ा रहने के कारण स्कूल में आने-जाने वाले छात्र-छात्राएं, अग्रोहा धाम व मेडिकल कॉलेज में दूर-दूर से आने वाले यात्री, व गांववासियों को बड़ा भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं और 24 घंटे बीमारी फैलने का डर बना रहता है। सरकार को तुरंत प्रभाव से बरसाती नाले का काम पूरा करवाने के साथ-साथ जो स्ट्रीट लाइट अग्रोहा धाम व मेडिकल कॉलेज मेन रोड पर खराब पड़ी है उसे ठीक करवाया जाए ताकि आने-जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना रहे।