हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को नीरस व दिशाहीन बताया है। उन्होंने कहा कि बजट से पहले देश के हर वर्ग को बजट से जो आशाएं थी, उन आशाओं पर केन्द्र के बजट ने पानी फेर दिया है।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने अब तक जो-जो बजट पेश किये है, वह गरीब व मध्यम वर्ग के हित में न होकर पूंजीपतियों के हित वाले साबित हुए हैं। इससे यही लगता है कि यह सरकार आम आदमी के हित वाली नहीं है और यह केवल पंूजीपतियों के हित साध रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट में कृषि क्षेत्र को नजरअंदाज किया गया है और इसके लिए मामली बजट बढ़ाया गया है। इसी तरह साल में दो करोड़ रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आई भाजपा सरकार अब 60 लाख रोजगार देने पर आ गई है। इससे यही साबित होता है कि केन्द्र के दावों व आंकड़ों में कोई सच्चाई नहीं है और यह केवल लुभावना बजट है।
वजीर सिंह पूनिया ने हरियाणा कृषि विवि. के वार्षिक कलेंडर से चौ. चरण सिंह का फोटो हटाने व चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी के कलेंडर से चौ. बंसीलाल का फोटो हटाने की कड़ी निंदा की और इसे भाजपा सरकार की ओच्छी मानसिकता करार दिया। उन्होंने कहा कि चौ. चरण सिंह व चौ. बंसीलाल जैसे महापुरूषों के नाम संघ व भाजपा के इशारे पर मिटाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इनके ये प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अब संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति इसे पब्लिकेशन विभाग की तकनीकी चूक बता रहे हैं लेकिन यह कोई चूक नहीं बल्कि सरकार के इशारे पर की गई घटिया राजनीति है। किसी विभाग के अध्यक्ष की हिम्मत नहीं हो सकती कि वह अपने स्तर पर ऐसी कोई छेड़छाड़ करे। यही नहीं, यदि यह तकनीकी चूक है तो दीनदयाल उपाध्याय, मनोहर लाल खट्टर या पीएम की फोटो लगाने में यह चूक क्यों नहीं हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी इन घटिया हरकतों का जवाब देना होगा और खामियाजा भी भुगतना होगा।