मैसूरू, कर्नाटक, देवेन्द्र कुमार : मैसूरू: ब्लड ऑन कॉल क्लब, मैसूरू व लॉयंस ब्लड सेंटर जीवधारा, मैसूरू और नेशनल फेडरशन ऑफ वॉलंटरी ब्लड डोनर ऑर्गनाइजेशन, इंडिया (एन.एफ.वी.बी.डी.ओ.) के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य पर शहर के सय्याजी राव मार्ग स्थित लॉयंस जीवधारा रक्तकोष परिसर में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 90 युवक और युवतियों ने रक्तदान किया। क्लब के संस्थापक देवेन्द्र परिहारिया ने बताया कि हम नियमित प्रति माह रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे है। इसका मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो में रक्तदान के प्रति भय को खत्म कर जागरूकता लाना है। कोरोना काल में रक्त की भारी अभाव चल रहा है, गर्भवती महिलाओं, थैलेसीमिया बच्चो, कैंसर व डेंगू मरीजों और दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को रक्त की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी है। शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ व मंडी मोहल्ला पुलिस थाना निरक्षक रघु, उप निरक्षक विश्वनाथ ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया। विशिष्ट अतिथि मैसूरू महानगर पालिका महापौर सुनंदा पालनेत्रा, पूर्व भारतीय नौसेना सैन्य अधिकारी रविकुमार ने रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई किया। लॉयंस ब्लड सेंटर जीवधारा के निर्देशक एस.ई. गिरीश, ब्लड ऑन क्लब के संस्थापक आनंद मांडोत, सदस्य सुमा.आर., आदित्य अरविंद, समाजसेविका मालिनी प्रालक्षा, डॉ. ममता, भारती, जयंत,शारदा आदि उपस्थित रहे।