केंद्रीय आम बजट में व्यापारियों व उद्योगपतियों को कुछ ना मिलने से वह अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं - बजरंग गर्ग


हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्रीय आम बजट से व्यापारी, उद्योगपति, आम जनता को पूरी तरह से निराशा हाथ लगी है। सरकार की ग़लत नीतियों, जीएसटी में भारी भरकम टैक्स होने, कोरोना के कारण लॉकडाउन होने आदि से व्यापारी व उद्योगपति पहले ही परेशान थे ऊपर से केंद्रीय आम बजट में व्यापारी व उद्योगपतियों को कुछ ना मिलने से व्यापारियों में ख़ासी नाराज़गी है जबकि व्यापारी व उद्योगपति ही करोड़ों-अरबों रुपए का टैक्स देकर सरकार का खजाना भरता है। इस बजट में जीएसटी में सरलीकरण ना करने, इनकम टैक्स में किसी प्रकार की छूट न देने, जो दिन प्रतिदिन व्यापार व उद्योग ठप्प होते जा रहे है व्यापारी व उद्योगपतियों को उससे उभरने के लिए केंद्रीय आम बजट में किसी प्रकार का राहत पैकेज ना देने से व्यापारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है