हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार प्रशासन व किसान संगठनों के बीच विश्वविद्यालय के वार्षिक कलेंडर को लेकर कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई। प्रेस को जानकारी देते हुए कुलपति के ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा ने बताया कि कुलपति महोदय के आश्वासन के बाद किसान सहमत हो गए और सौहार्दपूर्ण तरीके से बैठक को समाप्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि छोटे कलेंडर छपवाकर सभी विभागों में वितरित कर दिए गए हैं जबकि बड़े कलेंडर जोकि दिल्ली से छपने हैं, सोमवार तक चौधरी चरण सिंह की फोटो सहित छपकर आ जाएंगे। किसानों ने विश्वविद्यालय के इस आश्वासन पर सहमति जताई और बैठक शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई। ओएसडी ने बताया कि एचएयू की प्रकाशन यूनिट की ओर से छपवाए गए पूराने कलेंडर में चौधरी चरण सिंह जी की ड्रोन से ली गई तस्वीर छपी हुई है जिसमें उनकी प्रतिमा दिखाई दे रही है जो कलेंडर के बिल्कुल मध्य में स्थित है। हालांकि उनकी मंशा फोटो को न छापकर किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना था। भविष्य में इस तरह की खामियों को लेकर विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।