हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः हिसार के जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी विभाग में लगभग 25 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हो गए। उनके सम्मान में कार्यालय स्टाफ की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। डा. दलबीर सैनी के मृदु व्यवहार व कार्यशैली को याद कर विदाई समारोह में आए हर एक की आंखें नम हो गई।
डा. दलबीर सिंह सैनी सैनी लगभग 25 वर्ष पहले जिला समाज कल्याण अधिकारी लगे। सेवाकाल के दौरान उन्होंने हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी व रोहतक सहित कई अन्य जिलों में सेवाएं दी लेकिन उनका अधिकतर कार्यकाल हिसार ही रहा। विदाई समारोह में आए वक्ताओं ने कहा कि डा. दलबीर सैनी जिस जिले में कार्यरत रहे, वहां अपनी कार्यशैली व मृदु व्यवहार की अमिट छाप छोड़ी। कार्यालय काम के अलावा अधिकतर ऐसे भी थे, जो उनके विभाग से संबंधित नहीं होते थे लेकिन डा. दलबीर सैनी आने वाले की जरूरत को देखते हुए हर कार्य करवाने का प्रयास करते थे। कार्यालय स्टाफ ने डा. दलबीर सैनी को विदाई देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में उन्हें काम करने व काफी कुछ सीखने को मिला।
विदाई समारोह में डा. दलबीर सैनी ने कहा कि वे जहां भी कार्यरत रहे, वहां के स्टाफ का पूरा सहयोग मिला। वास्तव में अधिकारी केवल निर्देश व मार्गदर्शन करता है, आम स्टाफ को ही करना होता है। यदि मार्गदर्शन सही होगा तो काम भी अच्छा होगा, यही वजह है कि हिसार जिले को राष्ट्रीय व स्टेट अवार्ड मिले, पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने केयरगिव में अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया, वहीं अनेक कार्यों के लिए सम्मान प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि कार्यालय स्टाफ के अलावा पारिवारिक व मित्रों के सर्कल में भी उन्हें बहुत सहयोग व साथ मिला, जिसके लिए वे आभारी है। उन्होंने कहा कि उनकी धर्मपत्नी प्राचार्य डा. संगीता सैनी ने उनके कार्यों में हमेशा साथ दिया और उनके व परिवार के सहयोगात्मक व्यवहार की वजह से ही वे सदैव अच्छा कर पाए। उन्होंने कहा कि वे सरकारी सेवा से सेवानिवृत हुए हैं लेकिन समाज कल्याण के कार्यों के लिए सदैव काम करते रहेंगे।
समारोह में उपस्थित डा. दलबीर सैनी की धर्मपत्नी एवं प्राचार्या डा. संगीता सैनी ने कहा कि डा. दलबीर सैनी जितने अच्छे अधिकारी रहे, उतने अच्छे पति व बच्चों के पिता साबित हुए हैं। इतना कहते हुए वे भावुक हो गई तो कार्यक्रम में उपस्थित हर कोई अपने आंसू नहीं रोक पाया। समारोह में डा. दलबीर सैनी के आईएएस पुत्र डा. गौरव, पुत्रवधु डा. आशिमा व छोटे पुत्र डा. सौरभ ने भी विचार रखे। उपरोक्त के अलावा विदाई कार्यक्रम में अंबाला के सिविल जज मुकेश कुमार, डीएसपी राजबीर सैनी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ, सहायक सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अखिलेश कुमार, भिवानी के लेखाधिकारी अनिल कुमार मेहता, जींद के सहायक खजाना अधिकारी रणधीर सिंह सैनी, उनके भतीजे रविन्द्र सैनी, डा. शिवांस कुरूक्षेत्र, कार्यालय स्टाफ की ओर से धर्मबीर पानू, धर्मबीर खरड़, राकेश धवन, राकेश कस्वां, बलराज सिंह, कुलदीप सिंह, चालक कुलदीप सिंह, सेवानिवृत चालक सम्पूर्ण सिंह, अक्षय कुमार, सिरसा से ओमप्रकाश, सुनील सैनी हांसी, विशाल सैनी रोहतक, नरेन्द्र सैनी हांसी, एडवोकेट मुकेश सैनी, पवन मीरपुर, राधेश्याम सैनी किराड़ा व भानू शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।