हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः रैडक्रॉस सचिव रविन्द्र लोहान ने बताया कि सोसायटी के स्वयंसेवकों द्वारा जिले में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान आमजन से सभी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि रैडक्रॉस सोसायटी की प्रधान एवं उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में जिला रैडक्रास सोसायटी के स्वयंसेवक मास्क, सैनिटाइजर वितरण के अलावा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगाली की स्वयंसेवक सुनीता इस कार्य में उनका भरपूर सहयोग कर रही है। फतेहचन्द्र महाविद्यालय के रेडक्रॉस काउंसलर डॉ कैलाश व महिला महाविद्यालय हिसार की रेडक्रॉस काउंसलर प्रवीण चहल द्वारा भी अपने-अपने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वयंसेवक के रूप में लगातार कार्य कर रही है। इस मौके पर विद्यालयों व महाविद्यालयों के काउंसलर व 50 स्वयंसेवकों को हाइजनिक कीट, मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर सहायक सचिव सहित रैडक्रास कार्यालय का पूर्ण स्टाफ उपस्थित था।