विनोद भ्याणा बने नारियल फोड़ विधायक, नतीजा कुछ नहीं : मनोज राठी


  हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः  हांसी के आर्यनगर के समीप सैनिक स्कूल वाली गली में पिछले आठ—नौ माह से सीवरेज व पानी की पाईप लाईन डालने के लिए खोद कर छोड़ी गई सड़कें ठीक न किए जाने से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान क्षेत्रवासियों ने सोमवार रात को आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी के नेतृत्व नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि इस ओर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो वे कोई भी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
मनोज राठी के साथ क्षेत्र के सुनील कुमार, गुलशन मेहता, रमेश परुथी, अशोक अरोड़ा, उषा मनचंदा, संतोष परुथि, मदनलाल सपड़ा, उमा मेहता, किरण मलिक, शीला गक्खड़, प्रीति रोहिल्ला, कुसुम भाटिया सहित अनेक अन्य मौजूद थे। मनोज राठी ने इस अवसर पर कहा कि विभाग ने आज तक इन गड्डों को नहीं भरा, ना पाइप लाइन डाली है और ना ही रोड का निर्माण किया है। क्षेत्रवासियों को इस गली में आने—जाने के लिए बहुत ही परेशानी हो रही हैं। इस गली मे आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हांसी के विधायक विनोद भयाना मनमानी कर रहे हैं, जनता परेशान है, विधायक हर रोज नारियल फोड़ रहे हैं लेकिन उस नारियल फोड़ने से क्या फायदा,  जहां पर काम शुरू ना हो। इस गली को तोड़े हुए आठ महीने हो गए लेकिन आज तक इस गली का कार्य पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस गली को दुरुस्त किया जाए वे राजमार्ग जाम करने को मजबूर होंगे।
मनोज राठी ने कहा कि हांसी में हर रोज कहीं ना कहीं विधायक नारियल फोड़ रहे हैं लेकिन केवल नारियल फोड़ने के अलावा काम शुरू नहीं करवाया जाता। उन्होंने कहा कि नगरपालिका का चुनाव है, इसलिए नारियल फोड़ने का काम जोरों पर है ताकि जब वह कॉलोनियों में वोट मांगने के लिए जाएं तो लोग यह सवाल नहीं करेंगे कि गली क्यों नहीं बनाई। विधायक जवाब देगा कि मुहुर्त हो गया है, गली बनने लग रही है। उन्होंने कहा कि यह सारा खेल विधायक चुनाव के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हांसी का बहुत बुरा हाल है और शहर की हालत गांव से भी ज्यादा बुरी हो गई है। पालिका ने पूरा शहर खोद रखा है। गलियां व रोड खोदकर छोड़ दिए जाते हैं, उनको बनाया नहीं जाता, ठेकेदार टेंडर का रेट बढ़ाकर मोटा घोटाला करने में लगे हैं जिसमें हांसी का एसडीएम और विधायक विनोद भयाना मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह ठेकेदारों से कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं इसीलिए ठेकेदार एक काम को दो—दो, तीन—तीन साल लटका के रखता है।
मनोज राठी ने कहा कि काली देवी रोड का टेंडर पहले कुछ था और फिर कई करोड रुपए बढ़ाकर ज्यादा कर दिया। कई साल में वह रोड बनाया गया, तीन बार उसके सैंपल फैल आए लेकिन लेकिन आज तक उसकी जिम्मेवारी किसी ठेकेदार ने नहीं ली और न ही विधायक ने जिम्मेवारी ली। उन्होंने सरकार से मांग की कि हांसी में हुए कार्यों की यदि जांच करवाई जाए तो विधायक का भ्रष्टाचार में फंसना तय है, इसलिए सरकार जांच नहीं करवा रही है।