हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः प्रदर्शन की अध्यक्षता सीटू से जिला प्रधान कामरेड देशराज,सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला प्रधान सुरेंद्र यादव व आंगनबाड़ी जिला प्रधान रोशनी देवी ने की। मंच संचालन संघ सहसचिव अशोक सैनी ने किया। सर्व कर्मचारी संघ, सीटू, आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन ने सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की । प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, जिला सचिव नरेश गौतम ने कहा कि सरकार ने अपनी घोषणाओं को लागू करने मे वादाखिलाफी कर रही है ।आंदोलन को तारपीडो करने के लिए पदाधिकारियों की बर्खास्तगी कर रही है जिसे किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने 2018 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देश भर की आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर को दिवाली तोहफा देते हुए वर्कर के मानदेय में 1500 रुपए व हेल्पर के मानदेय में ₹750 घोषणा की थी । इसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा सत्र में वर्कर को कुशल ,हेल्पर अकुशल का दर्जा देते हुए मानदेय की महंगाई जोड़ने का ऐलान किया था । अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन 8 दिसंबर 2021 से हड़ताल पर है। प्रदेश सरकार घोषणाओं को लागू करने की बजाय दमन पर उतर आई है । दो दर्जन वर्करों को बर्खास्त की जा चुकी है । सर्व कर्मचारी संघ, सीटू सरकार की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है। सरकार के दमन एवं उत्पीड़न तमाम कार्यों की घोर निंदा करते हुए तमाम प्रकार के मुकदमे वापस लेने बर्खास्तगी को बहाल करने और मांगों को लागू करने की मांग करते हैं ।
जिला प्रधान सुरेंद्र यादव बिजली नेता सुबेसिंह कादियान ने कहा कि केंद्र की सरकार ने मुनाफे में चल रहे चंडीगढ़ बिजली विभाग को कोलकाता की निजी कंपनी को सौंप चुकी है। पावर बिल 2021 लागू होने से पहले ही तमाम बिजली के विभागों को निजीकरण कंपनी के हाथों में सौंप रही है। पिछले वित्त वर्ष में चंडीगढ़ बिजली बोर्ड ने 257 करोड रुपए मुनाफा कमा कर सरकार को दिया। मात्र 871 करोड रुपए में चंडीगढ़ निगम को कोलकाता की निजी कंपनी को दिया गया। पूरे देश में चंडीगढ़ बिजली का लाइन लॉस सबसे कम 9.02 प्रतिशत है। सरकार की निजीकरण नीतियों का आलोचना करते हुए आज 01 फरवरी को तमाम बिजली कर्मचारी, चंडीगढ़ बिजली बोर्ड के समर्थन में इंजीनियर, एंप्लाइज पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शन के उपरांत संगठनों ने मिलकर माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम उपायुक्त महोदय के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा व बिजली निगम चंडीगढ़ को निजी कंपनी के हाथों में सौंपने के खिलाफ माननीय केंद्रीय ऊर्जा मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा व सभी ट्रेड यूनियनें 28-29 मार्च को राष्ट्रीय हड़ताल कर सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे
प्रदर्शन को मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार,सीमा देवी, कृष्णा जांगड़ा, सुशीला देवी, ओमप्रकाश माल,सुरेश मोंगिया, रोहतास शर्मा, रमेश कुमार,अभेराम फौजी, ओमप्रकाश सैनी,मा पवन कुमार,मा विनोद प्रभाकर, संदीप पुनिया, प्रदीप कुमार, विजय करगवाल, रविंद्र शर्मा, हितेंद्र सिहाग, राजेश बागड़ी, सुनील लाडवा, देवेन्द्र लोहान, राजेन्द्र ढांडा, रमेश आहूजा, सूरज प्रकाश भाटिया, कश्मीरी लाल ग्रोवर आदि ने सम्बोधित किया व सरकार की निंदा की।