हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः हिसार में जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए हिसार की सड़कों पर 6 एलिवेटेड रोड / ऊपरगामी पुल बनवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को योगराज शर्मा ने पत्र लिखा व पत्र की प्रतिलिपि लोकसभा क्षेत्र हिसार के सांसद बिजेंद्र सिंह, हरियाणा विधान सभा के डिप्टी स्पीकर, रणवीर सिंह गंगवा, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री, डॉ कमल गुप्ता, स्थानीय निकाय मंत्री, हिसार के आयुक्त व हिसार की उपायुक्त,को लिखी । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखें पत्र की प्रतिलिपि हिसार की उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी को योगराज शर्मा ने सॉपीI
योगराज शर्मा ने कहा कि कि हिसार में जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए हिसार के समाजसेवी योगराज शर्मा द्वारा जून 2018 को माननीय श्री मनोहर लाल मुख्य मंत्री हरियाणा सरकार को लिखे पत्र पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर आई. ए. एस .के कार्यालय दिनांक 27 जून 2018 के पत्र व जिला उपायुक्त हिसार के 3 जुलाई 2018 के पत्र एम .ए . पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रोविजनल डिविजनल नंबर 1 पीडब्ल्यूडी बी एंड आर ब्रांच हिसार पत्र क्रमांक 1316 29 अगस्त 2018 दी एस. ई. हिसार सर्कल पी. डब्लू. डी. बी .एंड आर. ब्रांच ,हिसार को लिखें प्रस्तावित सेक्टर 14 हिसार से जिंदल इंडस्ट्रियल तक एलिवेटेड रोड को बस स्टैंड के गेट के सामने गुजरी महल के गेट व गुजरी महल व पुरातत्व विभाग के अधीन अन्य इमारतें के दायरे में किसी भी निर्माण कार्य शुरू करने के लिए पुरातत्व विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार पुरातत्व विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य होता है इसलिए प्रस्तावित सेक्टर 14 हिसार से जिंदल इंडस्ट्रियल तक एलिवेटेड रोड डी. पी. आर. को नागोरी गेट हिसार से शुरू करके सेंट्रल जेल हिसार तक छोटा बनवा कर प्रस्तावित एक के अलावा अन्य 5 एलिवेटेड रोड - हिसार में दूसरा एलिवेटेड रोड बरवाला चुंगी हिसार ऑटो मार्केट जीजेयू चौक से पड़ाव चौक, जहाजपुल चौक, सोहन सिनेमा रोड, पुरानी सब्जी मंडी चौक, निरंकारी रोड के दोनों रेलवे क्रॉसिंग ,डाबड़ा चौक, डाबड़ा रोड जिंदल अस्पताल चौक, तक एलिवेटेड रोड / ऊपरगामी पुल बनवाने से यू- टर्न दूरी तय न कर बरवाला चुंगी हिसार ऑटो मार्केट जीजेयू चौक से सीधा डाबड़ा चौक, डाबड़ा रोड जिंदल अस्पताल चौक, तक हिसार आने जाने वाले वाहनों का रिहायशी एरिया से एलिवेटेड रोड / ऊपरगामी पुल से जाने से स्थानीय निवासी वाहन चालको को अवरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा । - हिसार में तीसरा एलिवेटेड रोड पी एल ए कम्युनिटी सेंटर से डाबड़ा रोड होते हुए सेक्टर 9-11 से दिल्ली रोड हिसार विद्युत नगर चौक तक हिसार में तीसरा एलिवेटेड रोड पी एल. ए. सामुदायिक केंद्र कैमरी रोड हिसार से सेक्टर 16 - 17 व सेक्टर 13 हिसार के बीच डाबड़ा रोड तक बनने वाली सड़क पर दोनों सड़कों के बीच एलिवेटेड रोड / ऊपरगामी पुल पी. एल. ए. सामुदायिक केंद्र कैमरी रोड हिसार से सेक्टर 16 - 17 व सेक्टर 13 हिसार के बीच से होते हुए डाबड़ा रोड सेक्टर 9-11 चौक से होते हुए हुए सेक्टर 9-11 दोनों सड़कों के बीच सेक्टर 9-11 विद्युत नगर दिल्ली रोड चौक हिसार तक एलिवेटेड रोड / ऊपरगामी पुल बनवाने तक - हिसार में चौथा एलिवेटेड रोड हिसार बस स्टैंड के अंदर से बस स्टैंड के पिछली तरफ श्मशान गेट सेक्टर 14 के ऊपर से होता हुआ लगभग 3 किलोमीटर बाईपास तक -हिसार में पांचवा एलिवेटेड रोड बाईपास एच ए यू बालसमंद रोड से लघु सचिवालय के सामने, से होता हुआ सेक्टर-16, सेक्टर- 15, सेक्टर 9-11 के सामने बालसमंद डिसटीब्यूटरी नहर के दोनों तरफ तक,हिसार में छठा एलिवेट रोड फवारा चौक -आई जी चौक से लघु सचिवालय हिसार,साउथ बाईपास नहर तक एलिवेटेड रोड/ऊपरगामी पुल बनवाने के लिए डी. पी. आर.बनवाई जाएं ताकि हिसार आने जाने वाले बसों व भारी व तेज गति से आने-जाने वाले वाहनों का रिहायशी एरिया से एलिवेटेड रोड / ऊपरगामी पुल से आने जाने से स्थानीय निवासी वाहन चालको को अवरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा उससे जनता हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली बेहतर सुविधाओं का हिसार की जनता बहुत अच्छी तरह से फायदा उठा सके । एक तरफ माननीय श्री दुष्यंत चौटाला डिप्टी चीफ मिनिस्टर हरियाणा सरकार चंडीगढ़ का समाचार पत्रों में पढ़ा जाता है कि हिसार में जाम की मुक्ति के लिए विकल्प के रास्ते खोजे जाएं अगर इन पर कार्य किया जाए मौजूदा प्रस्तावित सड़कों व एलिवेटेड रोड की अपेक्षा हिसार की जनता को जाम से दिलवाने के लिए कारगर सिद्ध होंगे I