करसोली, करौली राजस्थान, हरी बाबू शर्माः हिण्डौन सिटी मंदिर की जमीन के अवैध बेचान के मामले में एसडीओ अनूप सिंह ने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। इस संबंध में सोमवार को मंदिर के व्यवस्थापक एवं पुजारी ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर मंदिर की जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराए जाने की मांग की थी। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष एड़वोकेट हरीबल्लभ शर्मा, नीरज पंडित सहित ब्राह्मण समाज के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। विप्र महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील उदेइया ने मंदिर की जमीन के अवैध बेचान को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उक्त जमीन को शीघ्र ही भूमाफियाओं के चुंगल से मुक्त नहीं कराया गया तो सपोटरा के बूकना कांड की पुनरावृति हो सकती है।
हिण्डौन के जाट की सराय स्थित मंदिर कल्याणराय जी महाराज के पुजारी एवं व्यवस्थापक गणेश दत्त ने बताया कि एसडीओ को बताया कि तहसीलदार के रिसीवर नियुक्त होने के बाद भी मंदिर की भूमि को भूमाफियाओं ने फर्जकारी ढंग से खरीद लिया और पंजीयन विभाग ने उसकी रजिस्ट्री भी कर दी। वे इसके लिए चार वर्ष से न्याय के लिए अफसरों के चक्कर काट रहे हंै, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि मंदिर की खातेदारी एवं कब्जे काश्त की खसरा नंबर 6251 के रकवा 24 ऐयर तथा खसरा नंबर 6254 के 20 ऐयर भूमि का विक्रय पत्र हिण्डौन के भायलापुरा निवासी संतोष कुमार गोयल पुत्र राधेश्याम गोयल, कंजोली निवासी रामगिलाश पुत्र सुआलाल महाजन, खीपकापुरा निवासी सुमेर सिंह पुत्र समंदर सिंह व जाट की सराय हिण्डौन के सियाराम पुत्र रामेश्वर जाट के पक्ष में 15 अक्टूबर 2018 को उपपंजीयन विभाग ने रजिस्टर्ड कर दिया। खास बात यह है कि उस दौरान तहसीलदार एवं उपपंजीयक का पद एक ही अधिकारी विशन लाल वर्मा के पास था, जो तहसीलदार होने के कारण उक्त भूमि के रिसीवर भी नियुक्त थे। इसके बाद भी मंदिर की भूमि का विक्रय पत्र बिना प्रतिफल और बिना कब्जा हस्तांतरण रजिस्टर्ड कर दिया गया। इस फर्जकारी में हल्का पटवारी व आफिस कानूनगो ने उक्त भूमि के सरकारी कब्जे में होने के तथ्य का जानबूझकर छिपाया, जिसके चलते मंदिर की भूमि का अवैधानिक ढंग से विक्रय पत्र रजिस्टर्ड करा लिया गया। मंदिर के पुजारी व व्यवस्थापक गणेश दत्त ने बताया कि वे चार वर्ष से न्याय के लिए अफसरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। एसडीओ अनूप सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और मंदिर के पुजारी की ओर से मिले ज्ञापन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तहसीलदार से पूरे मामले की तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।