ई-कोर्ट पोर्टल के माध्यम से कोर्ट फीस के आॅनलाइन भुगतान की प्रकिया जनपद न्यायालय में प्रथम बार 19 मार्च से प्रारम्भ

गोंडा, उत्तर प्रदेश, अरबिन्द कुमार वर्मा: राज्य सरकार द्वारा दिनांक 19 मार्च 2021 को अधिसूचित यू.पी. ई. कोर्ट फीस रूल्स के अन्तर्गत माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ई-कोर्ट पोर्टल के माध्यम से कोर्ट फीस के आॅनलाइन भुगतान की प्रकिया माननीय जनपद न्यायाधीश, गोण्डा के आदेशानुसार जनपद न्यायालय, गोण्डा में प्रथम बार आज दिनांक 19 मार्च 2021 से प्रारम्भ हो गयी है जिसमें सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुरेश नरायन सेल द्वारा दायर लघु वाद पुनरीक्षण कन्हैया लाल कौशल बनाम मन्दिर राम जानकी आदि में कोर्ट फीस ई-कोर्ट पोर्टल के माध्यम से आनलाइन जमा की गयी है। इस प्रणाली का प्रथम बार कियान्वयन जिला न्यायालय, गोण्डा में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संजय शंकर पाण्डेय की प्रेरणा व निर्देशन में किया गया है। इस प्रक्रिया में श्री अभिषेक कुमार सिंह नोडल अधिकारी कम्प्यूटर्स, श्री प्रभाकर चतुर्वेदी सिस्टम आफिसर, श्री प्रदीप चन्द्र शुक्ला डी.एस.ए. एवं श्री चन्दन कुमार श्रीवास्तव सिस्टम असिस्टेंट की सार्थक भूमिका रही है।