एचएयू के स्थापना दिवस पर 2 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा


    हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः  चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 2 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज मुख्यातिथि होंगे। यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ. एस.के. महत्ता ने बताया कि इसके तहत 2 व 3 फरवरी को विश्वविद्यालय के नेहरू पुस्तकालय में पुस्तक प्रदर्शनी, कृषि महाविद्यालय के सब्जी विज्ञान विभाग में स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन, क्रिकेट ग्राउंड व टेनिस कोर्ट का नींव पत्थर, हल्दी प्रोसेसिंग लैब की आधारशिला, री-सर्कुलिंग एक्वा कल्चर सिस्टम की आधारशिला, बॉयो केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में लैब का उद्घाटन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के नेहरू पुस्तकालय में आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी में कृषि विज्ञान, सहायक विज्ञान, गृह विज्ञान, खाद्य विज्ञान एवं तकनीकी, नैनो टैक्नॉलोजी, कृषि व्यवसाय, मत्स्य विज्ञान, प्रतियोगी एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तकों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस पुस्तक प्रदर्शनी में 11 जाने-माने पब्लिशर्स हिस्सा लेंगे। क्रिकेट ग्राउंड में टीमों के बैठने के लिए पेवेलियन व दर्शकों के बैठने का स्थान बनाने का प्रस्ताव है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो टेनिस कोर्ट बनाए जाएंगे। कृषि प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय में हल्दी प्रोसेसिंग लैब की आधारशिला रखेंगे जिसमें हल्दी के उत्पाद तैयार किए जा सकेंगे। इसके अलावा कुलपति व अन्य अधिकारी अनुसंधान क्षेत्र और एग्री टूरिज्म सेंटर में भी दौरा करेंगे और वहां चल रहे अनुसंधान कार्यों व अन्य परियोजनाओं का जायजा लेंगे। इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कोरोना संबंधी सभी हिदायतों का सख्ती से पालन किया जाएगा।