उपायुक्त ने टेलि कम्युनिकेशन के लंबित मामलों का निपटारा शीघ्र करने के अधिकारियों को निर्देश दिए


      हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः  टेली कम्युनिकेशन से संबंधित मामलों को लेकर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिला स्तरीय कमेटी के सदस्यों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए हैं कि संबंधित विभागों के अधिकारी लंबित मामलों का निपटारा शीघ्र करें।
बैठक में अवगत करवाया गया कि टेली कम्युनिकेशन से संबंधित विभिन्न विभागों के 61 मामले लंबित हैं, जिनमें विकास एवं पंचायत विभाग के 18, नगर निगम के 16, नगर पालिका बरवाला, नारनौंद व बास के 10, लोक निर्माण विभाग के 9, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के 4, नगर परिषद हिसार के 2 तथा नगर योजनाकार विभाग व राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एक-एक मामले लंबित हैं।
उपायुक्त ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ईश्वर सिंह यादव को टेली कम्युनिकेशन से संबंधित लंबित मामलों एवं शिकायतों के निपटान बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर हरियाणा राज्य मार्केटिंग बोर्ड के क्षेत्रीय प्रशासक जगदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठï, उप-पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।