हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सोमवार को श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र में 66.51 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय हाल एवं पुस्तकालय कक्ष का भूमि-पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
उपायुक्त ने बताया कि केंद्र में बच्चों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र में 41.90 लाख रुपये की लागत से एक बहुउद्देशीय हाल, कमरा तथा 24.61 लाख रुपये की लागत से एक पुस्तकालय कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा। केंद्र में अध्ययनरत दिव्यांग/मुक-बधीर बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है। उन्होंने केंद्र में सरहानीय कार्य करने वाले आजीवन सदस्य विनोद कुमार गोयल व राजीव सब्रवाल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने श्रवण एवं निशक्तजन वाणी कल्याण केंद्र के प्रभारी सुबोध कुमार दुबे से बच्चों को प्रदत्त की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता पेशल शर्मा, अतिरिक्त उपमंडल अभियंता रविंद्र सोनी, विनोद गोयल, राजीव सब्रवाल सहित निःशक्तजन कल्याण केंद्र के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।