जयपुर, राजस्थान, कैलाश: 1871 मे भारशिव क्षत्रिय जाति को क्रिमिनल जाति मे ही डाला था परंतु इनकी श्रेणी को नहीं बदला गया | 1924 मे ब्रिटिश सरकार ने जो मतगणना करवाई उस समय भी भारशिव क्षत्रिय जाति को जनरल श्रेणी मे ही रखा गया | 1929-1931 तक ब्रिटिश सरकार ने जब सर्वे किया तब भी इन्हे जनरल श्रेणी मे ही रखा गया और इस गुप्त रिपोर्ट मे यह अध्ययन किया गया कि इनका मूल राजभर क्षत्रिय/भारशिव क्षत्रिय ही था | उत्तर प्रदेश मे 1951 मे केंद्र सरकार ने मतगणना के दौरान भारशिव क्षत्रिय जाति को जनरल श्रेणी में गिना गया और आगे भी इस जाति को मण्डल आयोग की घोषणा तक जनरल श्रेणी में रखा गया | 1952 मे भारशिव क्षत्रिय को क्रिमिनल और जनजातियों की सूची मे से हटा दिया गया | 1990 तक भारशिव क्षत्रिय जाति को वी. पी. सिंह के नेतृत्व मे जनरल श्रेणी मे रखा गया उसके बाद 1992 में ओबीसी मण्डल कमीशन बनाया गया और बिना समाज की अनुमति से यह मण्डल बनाया गया क्योंकि इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर बताई गयी | यह राजपूत ही थे |
राष्ट्रीय भारशिव क्षत्रिय महासंघ
हर हर महादेव दोस्तों
जिन भारशिव क्षत्रियों का गुणगान खुद *भगवान शंकराचार्य महाभाग **करें क्या उनके इतिहास को अब किसी प्रमाण आवश्यकता रह
हर हर महादेव
हर हर महादेव (स्लोगन/नारा) असल में भगवान शिव और भगवान विष्णु को अपने बीच में समाहित किये हुए हैं (या) आत्म सात किये हुए
######
हरि हर का हि धीरे-धीरे सुधरता स्वरूप
परम् पूज्य गुरुदेव स्वामी निशचलाननद सरस्वती महाराज जी
###################
हर हर महादेव दोस्तों
जिन भारशिव क्षत्रियों का गुणगान खुद *भगवान शंकराचार्य महाभाग **करें क्या उनके इतिहास को अब किसी प्रमाण आवश्यकता रह गई है
जिन भारशिव क्षत्रियों का गुणगान *भागवत गीता** में श्लोको के रूप मे अंकित हो गया हो क्या उनके प्रमाणों को मिटाने का कोई दुष्ट दुस्साहस कर सकता है?????
जिन भारशिव क्षत्रियों ने इस संसार को वेद पुराण जैसे अमिट गंर्थं दीये क्या किसी म्लेच्छ कि हिम्मत है इसे मिटाने के लिए
जिन भारशिव क्षत्रियों ने चारों पीठों की स्थापना की हो और भारत अखण्ड बनायें रखनें की दृढ़ता से रक्षा की हो क्या किसी मक्खी, मच्छर के समान आताताईयो की हिम्मत है इसे मिटाने की
सुनों आताताईयो हिन्दू धर्म और संस्कृति के पुरोधा भारशिव क्षत्रियों का पुन आगमन हो चुका है या अपने आप को बदल लो नहीं तो हमे बदलना आता है
नहीं विश्वाश है तो भारशिवा योद्धाओं के इतिहास के पन्नो को पलट कर देख लो
जब जब उठे पुरे विश्व को उथल-पुथल कर के रख दिया है
हमारे को कम आकने की कोशिश कभी मत करना अरबों करोड़ों सालो से इस धरा के संरक्षक है और अब भी संरक्षक बन कर हि रहेंगे
भारशिवा वंश कोई हंसी मजाक नहीं **सक्षात महादेव के वशंज हैं
महाजागरण अभियान भारशिव क्षत्रिय महासंघ
****
(1) (राष्ट्रीय अध्यक्ष )
भारशिवा कैलाश नाथ राय भरत वंशी
(2)राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
भारशिव भवनाथ सूर्यवंशी
(3)*(महासचिव)
भारशिवा अमरीश राय सूर्यवंशी
(4)*(राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष )
भारशिव आर के सिंह सूर्य वंशी
(5)*धार्मिक सरक्षण
(इतिहास कार)
भारशिव चन्द्रमा
(6)*शिक्षा प्रचार प्रसार (विभागाध्यक्ष )
भारशिव सुरेश भरद्वाज
(7)*बिहार (प्रभारी )
भारशिवा कृष्णा सिंह
( 8)*राष्ट्रीय अध्यक्ष ( उत्तर प्रदेश )
भारशिवा आर पी सिंह
(9)*महिला वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष
आरती राय
(10)राष्ट्रीय प्रभारी
भारशिव राम अवतार सूर्यवंशी
राष्ट्रीया भारशिव नागवंशीय क्षत्रिय महासभा
राष्ट्रीयभारशिव क्षत्रिय महासंघ
समपर्क सूत्र **+919119109999