महात्मा गांधी स्वदेशी एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रबल समर्थक थे : ईश कुमार आर्य


       हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वदेशी एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रबल समर्थक एवं महानायक थे। उन्होंने स्वदेशी के बल पर पूरा स्वतंत्रता आंदोलन खड़ा किया एवं जन-जन के हृदय तक स्वदेशी के महत्व को पहुंचाया।
यह बात आज  उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान हिसार द्वारा लगभग 50 स्थानों पर आयोजित 75 करोड सूर्य नमस्कार प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से बोलते हुए भारत स्वाभिमान हरियाणा के राज्य प्रभारी ईश कुमार आर्य ने कही। उन्होंने कहा कि हमें गांधी जी के दिखाए  हुए मार्ग पर चलना चाहिए। वे न केवल योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और स्वदेशी के ही पुजारी थे बल्कि आम जन के लिए अधिनायक भी थे। उन्होंने अपना सारा जीवन सत्य,अहिंसा, त्याग और तपस्या के मार्ग पर चलकर एक आदर्श स्थापित किया। आज पूरी दुनिया में उनके आदर्शों का पालन किया जाता है।
 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह अभियान अब जन-जन का अभियान बन गया है। कोरोना जैसी  महामारी के दौरान सूर्य नमस्कार करने से व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है। इससे कमर ,पेट एवं फेफड़ों की विशेष एक्सरसाइज होती है। यदि फेफड़े सबल रहते हैं तो व्यक्ति को कोरोना जैसी कोई भी बीमारी परेशान नहीं कर सकती। इसलिए हमें प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए तथा योग के अभ्यास में सूर्य नमस्कार को अवश्य शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यदि प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करते हैं तो उनकी बुद्धि तेज होती है तथा सूर्य नमस्कार करने वाला हर व्यक्ति का शरीर लचीला, सुगठित एवं निरोग रहता है।
 भारत स्वाभिमान हिसार के जिला प्रभारी डॉ मुकेश कुमार एवं पतंजलि योग समिति हिसार के जिला प्रभारी श्री वीरेंद्र बडाला ने बताया कि यह कार्यक्रम अब विश्वव्यापी कार्यक्रम बन गया है। इस कार्यक्रम में 75 करोड सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया था जो कि आज लगभग 80 करोड हो गया है। सभी संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के सहयोग से शीघ्र ही यह आंकड़ा 100 करोड़ को पार करेगा। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार मानव के लिए ऋषि मुनियों का दिया गया एक अनुपम उपहार है। सूर्य नमस्कार करके व्यक्ति शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहता है। उसे किसी प्रकार के भय,ताप, संताप आदि नहीं सताते। सूर्य नमस्कार एक पूर्ण व्यायाम है। सूर्य नमस्कार करने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ एवं खुश रहता है। उन्होंने बताया कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर जिले में 50 स्थानों पर यह कार्यक्रम किया गया। कोरोना महामारी से संबंधित नियमों का पालन करते हुए सीमित संख्या में कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर एकत्र होकर तथा अपने-अपने घरों से सूर्य नमस्कार का अभ्यास ऑनलाइन बैठक के माध्यम से किया। इसका सीधा प्रसारण हिसार से गूगल मीट के माध्यम से किया गया। उन्होंने बताया कि आज गाँधी जी की पुण्य तिथि पर आजाद नगर स्थित उड़ान योग स्टूडियो में हवन यज्ञ करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आज के सूर्य नमस्कार और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान हिसार के जिला प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने मुख्य ब्रह्मा के रूप में एवं पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी वीरेंद्र बडाला ने धर्मपत्नी सरोज बडाला सहित मुख्य यजमान की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर  श्री राहुल शर्मा, जोगेंद्र मैडल, जितेंद्र जीतू, नरेंद्र कुमार, सुनील कक्कड़, संजीव शर्मा, कविता शर्मा, सुनील शास्त्री, ऋषभ, सरोज, नवदीप, राधेश्याम, अन्नू, रियान, प्रमिति, हिमानी, प्रतिभा, अर्जुन सिंह, मांगेराम कारेल सहित अनेक कार्यकर्त्ता ऑनलाइन सूर्य नमस्कार और यज्ञ के  कार्यक्रम में शामिल हुए।