युवाओं को राष्ट्र का अच्छा नागरिक बनाना सरकार की प्राथमिकता: डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा

हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि हमारे देश की असली ताकत हमारा युवा है, इसलिए केंद्र व प्रदेश सरकार युवाओं को आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि हमारा युवा विभिन्न क्षेत्रों में उच्च कोटि के प्रोफेशनल बनने के साथ-साथ राष्ट्र के अच्छे नागरिक भी बने और उनमें राष्ट्रीयता की भावना का संचार हो। रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने कहा की ऐसा तभी हो सकता है, जब युवाओं का व्यवस्था में विश्वास हो और उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सुशासन उपलब्ध हो। इसी दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार ने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनेक नए कार्यक्रम चलाएं हैं। स्टार्ट इंडिया, मेक इन इंडिया, कौशल विकास, सक्षम युवा कुछ ऐसी पहल है, जिनसे युवाओं में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। हरियाणा में नौकरियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन, नौकरियों में इंटरव्यू की प्रथा को सीमित करना और युवाओं को उनकी काबिलियत के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना सरकार की उपलब्धि हैं। इन सब के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। युवाओं का ध्यान शिक्षा के साथ-साथ खेलों की ओर बढा है, ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय हरियाणा के युवाओं का लोहा पूरा विश्व मानता है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि वर्तमान सरकार आने वाले दिनों में युवाओं के कल्याण को लेकर अनेक नई योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सरकार के विजन और लक्ष्य को परिभाषित करती है। इसलिए सभी को नियमित रूप से यह कार्यक्रम अवश्य सुनना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी सतीश रावल, स्वामी कृष्णानंद व सतबीर वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।