हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में आज भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की व साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सभी सरकारी कार्यालयों में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने का फैसला लिया गया है, जिसके तहत यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा मेें सांस ले रहे हैं, इसलिए उनके द्वारा दिए गए बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। हमें शहीदों के बताए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करना होगा। वे देश को एकता के सूत्र में पिरोकर सद्भावना व अखण्डता को कायम करना चाहते थे। उन्होंने दिन-रात देश की आजादी के लिए काम किया और देश को गुलामी से मुक्त कराया। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों एवं कार्यालयों में भी सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखा गया।
फ्लैचर भवन की परिधि में चलाया स्वच्छता अभियान, सफाई कर्मियों की सराहना की
कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के अवसर पर फ्लैचर भवन से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की जिसमें स्वयं कुलपति व अन्य ने श्रमदान किया। सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक व विभागाध्यक्षों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान नेहरू पुस्तकालय, एग्री बिजनेस इंक्युबेशन सेंटर, अनुसंधान निदेशालय,फैक्लटी क्लब के सामने परिसर सहित अन्य स्थानों पर सफाई की गई। कुलपति ने सफाई कर्मचारियेां की सराहना करते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही विश्वविद्यालय परिसर में साफ-सफाई है और इसे भविष्य में भी जारी रखें। इसके अलावा सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, कुलसचिव डॉ. एस.के. महत्ता, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. के.डी. शर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.के. पाहुजा, अनुसंधान निदेशक डॉ. रामनिवास ढांडा, गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढांडा, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. बलदेव डोगरा, एसवीसी कपिल अरोड़ा, स्वच्छता नोडल अधिकारी सुखबीर सिंह, अजीत सिंह सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी भी मौजूद रहे।