आन्ध्र प्रदेश, ललित डी.: हाल ही में ही क्रिप्टो से संबंधित अपराधिक मामले बहुत बढ़ गए हैं ऐसा ही एक मामला है जिसमें एक कंपनी जिसका नाम sharehash है उसने करीब डेढ़ लाख से ज्यादा निवेशकों का 1000 करोड़ से अधिक पैसा लूटा और जनवरी 2022 में भाग गई।
इस कंपनी ने अपनी शुरुआत अगस्त 2021 में की, इसने समय समय पर निवेशकों को लालच दिया कि आपका पैसा सुरक्षित है और निश्चित दर से बढ़ता रहेगा, लेकिन वास्तविकता में ऐसा कुछ भी नहीं था जिस तरीके से इस घोटाले को रचा गया था इससे जाहिर होता है कि इस घोटाले में बड़ी ताकतों का हाथ भी शामिल है।
कई सारी नकली कंपनियों का निर्माण किया गया था। जिनके द्वारा निवेशकों की पूंजी इकट्ठा करके धोखे बाजो के खातों में पहुंचाई गई थी, बहुत सारे निवेशिकों ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करा दी है अगर कोई कठोर कदम नहीं उठाया जाता तो ऐसे ही अपराधिक मामले आने वाले समय में और भी बढ़ते रहेंगे।