संजीवनी हस्पताल के निकाले कर्मचारियो द्वारा पी डब्लू डी दफ्तर में सांकेतिक धरना दिया


       हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः  आज संजीवनी हॉस्पिटल हिसार से निकाले गए 86 कर्मचारियों के साथ पहले सीएमओ मैडम सिविल हॉस्पिटल जाकर मिले उन्होंने कहा कि यह मामला पीडब्ल्यूडी एक्शन विशाल कुमार के दफ्तर का है । फिर प्रैस प्रवक्ता संतलाल अंबेडकर के नेतृत्व में सभी कर्मचारी पीडब्ल्यूडी ऑफिस एक्शन विशाल कुमार  के ऑफिस मे पहुंचकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। भीम आर्मी की टीम ने आपस मे  सलाह मशविरा करके निर्णय लिया कि सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर अस्थाई तालाबंदी और धरने को सोमवार से स्थाई कर दिया जाएगा। अगर हमारी मांगे नहीं मानी तो उसका जिम्मेवार हिसार प्रशासन और हरियाणा सरकार होगा । इस अवसर पर भीम आर्मी हिसार के जिला अध्यक्ष प्रदीप भानखड , प्रैस प्रवक्ता सन्तलाल अंबेडकर, टिंकू भानखड , सुरेंद्र सातरोड, पूनम सातरोड, अमित सहित  तमाम सभी कर्मचारी शामिल रहे । भीम आर्मी प्रैस प्रवक्ता ने हिसार प्रशासन को चेताया अगर आप लोगों ने जल्द ही संज्ञान नहीं लिया तो भीम आर्मी हिसार समस्त ऑफिसों में तालाबंदी करने का काम करेगी और जिला अध्यक्ष प्रदीप भानगढ़ ने सरकार को चेताया कि अगर इस मामले को अनदेखा किया गया तो भीम आर्मी हरियाणा यूनिट एक बड़ा जन आन्दोलन करेगी और फ हरियाणा को बंद करने का काम किया जाएगा। इसकी जिम्मेवार हरियाणा सरकार होगी।