पुस्तकें ज्ञान का ऐसा भंडार, जो जीवन में लाती हैं सकारात्मक बदलाव : डिप्टी स्पीकर


      हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः    हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि पुस्तकें ज्ञान का ऐसा भंडार जो किसी के भी जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं।
वे उकलाना मंडी की गुरु दक्ष कुम्हार धर्मशाला में शनिवार को गुरु दक्ष पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए उपस्तिथजन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने ई-लाइब्रेरी की स्थापना के लिए अपने कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। उद्घाटन अवसर पर पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता निवास गोयल, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा तथा धर्मशाला के प्रधान सूरजभान घोड़ेला विशेष रूप से उपस्थित थे। अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि पुस्तकालय या अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित संस्थानों के कार्यक्रमों में सम्मिलित होना उनके लिए गर्व की अनुभूति है, क्योंकि ये ऐसे संस्थान हैं जहां युवा ज्ञान की प्राप्ति कर प्रदेश व देश की उन्नति में अपना योगदान देते है और अपने समाज को आगे ले जाकर दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते है। उन्होंने कहा कि देश दुनिया के ऐसे महापुरुष, जिन्होंने समाज की भलाई के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, वे पुस्तकों के माध्यम से आज भी जीवित होते हैं। पुस्तकों के माध्यम से वे आज भी शिक्षा, मानव कल्याण के संदेश और प्रेरक प्रसंगों से युवाओं को अमूल्य ज्ञान देकर उन्हें आगे बढ़ने का सही मार्ग दिखा रहे हैं।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि युवा यदि अपने विद्यार्थी काल में पुस्तकालयों में अधिक समय व्यतीत करें तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार की नीतियों के क्रियान्वयन के चलते आज पहले के मुकाबले शैक्षणिक संस्थाओं, कोचिंग संस्थानों तथा पुस्तकालयों में युवाओं की संख्या काफी अधिक देखने को मिलती है। उन्होंने समाज के लोगों से भी आह्वान किया कि वे शैक्षणिक गतिविधियों पर अधिक जोर दें और समाज के युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें। वर्तमान सरकार की पारदर्शी नीति के चलते पढ़े-लिखे काबिल युवाओं को बिना पर्ची खर्ची के रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। युवा अपनी काबिलियत के दम पर बड़े से बड़े पदों पर काबिज हो रहे हैं, इसलिए समाज का जोर शिक्षा पर अधिक होना चाहिए। कार्यक्रम में समाज की ओर से डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को सम्मान सूचक पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ईश्वर मालवाल, सुशील, रामगोपाल, चंद्रभान, नरवाना एमसी के वाइस चेयरमैन कृष्ण कुमार, शेर सिंह, रामेश्वर भाटीवाल, मांगेराम, रामलाल, ओम प्रकाश, ठंड्डïराम बासनीवाल, धर्मपाल पूर्व सरपंच, नंबरदार राजकुमार, दरबार सिंह तथा चमनलाल सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।