हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त आर के सिंगला को जिले में शराब की बिक्री पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में शनिवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त को जिले में शराब की बिक्री एवं गोदामों पर नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की शराब फैक्ट्री एवं गोदामों की नियमित रूप से चैकिंग की जाए। गौरतलब है कि मुख्य सचिव द्वारा हरियाणा से पड़ोसी राज्यों में अवैध तरीके से शराब की सप्लाई पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गई थी।