खानडी की सरकारी स्कूल में अम्बेडकर विकास समिति ने जरुरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए

लोसल, सीकर, राजस्थान , सतीश अग्रवाल की रिपॉर्ट: लोसल. कस्बे की सामाजिक संस्था डॉ भीमराव अम्बेडकर विकास समिति (रजि) द्वारा  भामाशाह  गिरधारी सिंह नरुका के सहयोग से कस्बे के निकटवर्ती ग्राम खानड़ी  के राजकीय विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच नई स्वेटर पाकर नन्हें बालकों के चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर  प्रधानाध्यापक  अमन रोलन,  उपाध्यक्ष मुकेश सिरावता, पूर्वाध्यक्ष बंशीलाल रेगर, शिवरामजी सैनी, धर्मराज मीणा (JEN), पूर्व ग्राम सेवक प्रहलाद सिंह राठौड़, संजय वर्मा,, दुर्गाप्रसाद शर्मा, विक्रम सिंह, भगवान सिंह सहित विद्यालय स्टाफ  एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस जनकल्याणकारी कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि समाज के समर्थ लोगों को आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।गौरतलब है कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष जरूरतमंद बालकों को आवश्यक शैक्षणिक सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जाता है। भामाशाह  गिरधारी लाल नरुका ने बच्चों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। समिति अध्यक्ष बी. एल. गरवा  ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया।