मांडवला, जालोर, शंकरलाल चौधरी : कस्बे में शनिवार को जैन समाज के पालीतना गुजरात से करीब 650 किलोमीटर पैदल शनिवार को सुबह नौ बजे साधुओं 8 व 30 साध्वीयौ का धुमधाम वह ढोल नगाड़े गाजे-बाजे और जैन समाज की महिलाओं द्वारा शोमेला कर ने महावीर स्वामी, सुमतिनाथ भगवान की जय जयकारों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ। जानकारी के अनुसार जैन समाज मांडवला/पालीतना गुजरात के अध्यक्ष बाबूलाल मुथा ने बताया कि गुरुवर आचार्य अरीहन्त सुरी के शिष्य रत्न, आचार्य भगवंत हार्दिक रत्न सुरि व आनन्द श्रीजी चन्द्र कलां श्रीजी इन साधुओं ने करीबन 25 चातुर्मास कर चुके हैं। तथा उनके द्वारा मांडवला में भी चातुर्मास कर चुके हैं।वही उनके द्वारा सुमतिनाथ जी भगवान के दर्शन कर वापस आराधना भवन जाकर प्रवचन पर पर्सन दिया गया।वहीं उन्होंने बताया कि देश में संसार शारीरिक जीवन के बारे में जानकारी दी।जानकारी के अनुसार बाबूलाल जैन समाज अध्यक्ष ने बताया कि उनका 3 दिन का मांडवला में साध्वी साधुओं द्वारा प्रवचन दिया जाएगा। उसके बाद में उउम्मेदाबाद में छः फरवरी को होने वाली दीक्षा में आचार्य विहार कर जाएगा। इस अवसर पर जैन समाज के हिम्मतमल, ऊकचन्द, पृथ्वीराज, विजय राज, डुगरमल, अशोक कुमार, कमलेश कुमार, जयंतीलाल, चम्पालाल, सांकलचन्द्र व जैन समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।