पोलीस उपआयुक्त संजय पाटिल साहब की पहल पर नवघर इंडस्ट्री में लगे 17 कैमरे

 सिटी- मुंबई, राज्य -महाराष्ट्र , नजीर मुलाणी : मुंबई:-मिरा भाईंंदर वसई विरार के पोलिस उपआयुक्त खुद इंजीनियरिंग की पढ़ाई किये होने के नाते उन्हें बखूबी मालूम है कि सी सी टीव्ही कैमरे के फायदे क्या है । इसलिए शहर में सी सी टीव्ही का जाल बिछने के लिए मेहनत ले रहे है और इसीका नतीजा है कि वसई इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से बातचीत करके 17 कैमरे नवघर इंडस्ट्रियल परिसर में लगाये जिसका उद्घाटन संजय पाटिल के हाथों किया गया । इस मौके पर वसई इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तरफ से उनका सम्मान ट्रॉफी देकर किया गया । इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य ने ट्रैफिक जाम के मुद्दे को उठाया जिस पर बोलते हुए उपआयुक्त ने सभी को आश्वासन दिया  जल्द इस मामले का समाधान निकाला जाएगा । इस मौके पर माणिकपुर पोलिस थाने के वरिष्ट निरीक्षक भाऊ साहेब आहेर ,पुलिस निरीक्षक मडके ,पुलिस उप निरीक्षक मेहबूब तड़वी ,जिन्होंने इस संकल्पना पर  कड़ी मेहनत ली  उनका विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वसई इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अंबारडेकर ,उपाध्यक्ष फ्रांसिस फ़र्नान्डिस ,सचिव प्रशांत बगल, खजिंदार सुनील भंडारी और सदस्य उपस्थित  मैं कार्यक्रम संपन्न हुआ।