ब्लाक संसाधन केंद्र छपिया पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का शुभारंभ हुआ

गोंडा, उत्तर प्रदेश, अरबिन्द वर्मा: गोण्डा-खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन वर्मा नें मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा ही बच्चों की नींव है। ऐसी स्थिति में बच्चों की प्राथमिक शिक्षा सुदृढ़ किये जाने में अध्यापक-अध्यापिकाओं को विशेष भूमिका है। इस पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। एआर पी कुलदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश शासन की पहल पर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों का सुंदरीकरण होने से बच्चों व अभिभावकों का सरकारी विद्यालयों की ओर दिन-प्रतिदिन झुकाव हो रहा है। राम बाबू मौर्या ने मिशन प्रेरणा लक्ष्य के शत-प्रतिशत प्राप्ति किये जाने के लिए जोर देकर कहा कि जब तक शिक्षक-शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग नहीं मिलेगा तब तक विद्यालयों में प्रेरणा  लक्ष्य पूरा नही हो सकता है। कार्यक्रम का संचालन गया लाल यादव ने किया। राज कुमारी यादव ने राज्य व राजधानी का नाम बताया, पिंकी प्रा.वि.चटकनवां ने गीत प्रस्तुत किया। वैदौली के छात्र जय यादव ने 75 जिलों का नाम बताया, गौरी ने स्टेट का नाम सुनाया, छपिया प्रथम की प्रिंसी ने नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह में  विनोद सिंह वैदौली, अम्बिका वर्मा चटकनवां, महेश मिश्र, नारायण दत्त तिवारी सैजलपुर, हरेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, मसकनवां, वीर भान पतिजिया, को प्रेरक शिक्षक घोषित किया गया।  मौके पर प्रधानाध्यापक पूरन चन्द गुप्ता,  विवेक तिवारी, एआरपी अमजद अली, झिनकनू प्रसाद, सुरेशचंद्र, फूलमती, तिलकराम, अरूण प्रकाश वर्मा, गंगा राम वर्मा, साकेत कुमार, महेश्वरी प्रसाद, धर्मराज, अम्बिका वर्मा, रामतेज, शत्रुघन रेखा वर्मा, श्रद्धा पांडेय, सीमा तिवारी, संतोष तिवारी, कुलदीप, विकास, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे। अन्त में सभी ने टीएल एम स्टालों का निरीक्षण भी किया।