पशु अनबोल धन, सरकारी नहीं बल्कि घर का पशु समझकर करें देखभाल : चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन


   हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः   हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि पशु ऐसा अनबोल धन है जो लाखों-करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है। वे शुक्रवार को राज्य पशु प्रजनन परियोजना क्षेत्र का दौरा कर फार्म में चल रही विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिसार हवाई अड्डे का विकास राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सोच है। इसके लिए फार्म की भूमि हस्तांतरित की जानी है। चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन अधिकारियों को हिदायत दी कि भूमि के हस्तांतरण से पूर्व पशुओं व फार्म गतिविधियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं समय रहते की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी राजकीय पशुधन फार्म के पशुओं को सरकारी नहीं बल्कि घर का पशु समझकर देखभाल करें। फार्म में उच्च कोटि की मुर्रा नस्ल की भैंसे व झोटों को देखकर उनके स्वास्थ्य एवं रखरखाव से संबंधित सुझाव देते हुए कहा कि चेयरमैन गोलन ने कहा कि क्षेत्र एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अधिकृत की गई जमीन को लेने से पहले इन पशुओं की कोई वैकल्पिक व्यवस्था जरूर होनी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पशुपालकों को मुर्रा नस्ल की भैंसों, गायों की साहीवाल तथा अन्य उच्च नस्लों के लिए प्योर सेक्स सोर्टेड सीमन उपलब्ध करवाएं, ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके। चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा की मुर्रा नस्ल की भैंस व गायों की उन्नत नस्लों की विश्व भर में मांग है इसलिए इस दिशा में और अधिक कार्य किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर  एमडी डॉ एसके बागोरिया, मुख्य अधीक्षक डॉ एलसी रंगा, डॉ ओपी चिकारा व विभाग के अन्य उच्च अधिकारीगण मौजूद रहे।