हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) के अधिकारियों को हांसी एवं हिसार शहर में स्ट्रीट लाइट के संबंध में शीघ्र सर्वे करके लाइटें लगाने के निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में डीआईजी बलवान सिंह राणा व हांसी की पुलिस-अधीक्षक निकिता गहलोत, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव डॉ सुनिल कुमार भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हांसी व हिसार शहर के विभिन्न मार्गों का स्ट्रीट लाइट सर्वे करने के उपरांत शीघ्र स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं। विभाग के अधिकारियों को विभिन्न सडक़ मार्गों की मरम्मत, साइन बोर्ड तथा स्पीड ब्रेकर बनाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न मार्गों एवं स्पीड ब्रेकर पर सफेद पट्टïीका लगाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को विभिन्न सडक़ मार्गोें पर वृक्षों की कटाई/छटाई करने के भी निर्देश हैं, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑवर स्पीडिंग एवं सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत निर्धारित मापदंडों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं। उन्होंने सडक़ सुरक्षा समिति के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बैठक के तहत किए जाने वाले कार्यवाही की एक्शेन टेकन रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने विभिन्न सडक़ मार्गों पर ओवर स्पीडिंग को लेकर स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
डीआईजी बलवान सिंह राणा ने कहा कि धंूध एवं वृक्षों की टहनियों के झुकाव के कारण सडक़ दुर्घटनाएं होने की आंशका बनी रहती है, इसलिए वन विभाग के अधिकारी सडक़ मार्गों पर वृक्षों की कटाई/छटाई के लिए एक विशेष अभियान चलाएं। हांसी की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने कहा कि सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत जो मापदंड निर्धारित किए गए हैं, उनकी अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाएं, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव डॉ सुनिल कुमार ने विभिन्न सडक़ मार्गों की मरम्मत करने, स्ट्रीट लाइट व साइन बोर्ड लगवाने तथा चालान की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, उप-पुलिस अधीक्षक राज सिंह, एनएचएआई से नवीन कुमार, पीयूष कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।