हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले के सभी तहसीलदारों को अवैध कालोनियों को विकसित होने से रोकने के संबंध में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जिला टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में डीआईजी बलवान सिंह राणा, हांसी की उप-पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत व जिला नगर योजनाकार जेपी खासा भी उपस्थित थे। उन्होंने बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राइवेट कालोनाइजरों द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों के रास्तों की हिब्बानामा रजिस्ट्री ग्राम पंचायत व अन्य किसी विभाग के के पक्ष में न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम नागरिकों से भी आह्ïवान किया है कि वे प्रोपर्टी डीलरों के बहकावें में आकर किसी भी हाउस बिल्डिंग सोसायटी/मल्टीपरपज सोसायटी आदि के द्वारा विकसित की जा रही अवैध कालोनियों में अलॉटमेंट कार्ड के माध्यम से प्लाट न खरीदें एवं ना ही निर्माण करें। उन्होंने अनुसूचित सडक़ों व बायपास की हरित पट्टïी में भी किसी भी तरह का अवैध निर्माण करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैठक में नगर योजनाकार विभाग से संबंधित कार्यों को शीघ्र करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।