हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षा करते हुए बैंक प्रतिनिधियों को पात्र व्यक्तियों को शीघ्र ऋण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को पशुपालन विभाग के माध्यम से डेयरी का व्यवसाय शुरू करने हेतु प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्र के तहत शीघ्र ऋण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न मेलों में गाय, भैंस, भेड़-बकरी तथा सुअर पालन का व्यवसाय करने के लिए 837 व्यक्तियों ने ऋण लेने के लिए आवेदन किया है। इन आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है।
पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ रविंद्र कौशिक ने बताया कि डेयरी का व्यवसाय शुरू करने के लिए 56 व्यक्तियों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से शीघ्र ऋण उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 व्यक्तियों द्वारा डेयरी हेतु पशुओं की खरीद की जा चुकी है। इस अवसर पर सीएमजीजीए अनुष्का मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।