हांसी में लगभग 12 लाख रुपए की लूटपाट होने से व्यापारी भयभीत है - बजरंग गर्ग


       हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः  हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने हांसी में सिटी विनायक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर में लगभग 12 लाख रुपए की लूटपाट होने पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रदेश में बार-बार अपराधिक घटनाएं होने से प्रदेश के व्यापारी अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए भयभीत है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हांसी अपराध का अड्डा बना हुआ है। यहां तक कि प्रदेश में हर रोज व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, अपरहण, हत्या व चोरियों की वारदातें हो रही है। सरकार अपराध पर अंकुश लगाने की बजाए कुंभकरण की नींद सोई हुई है। श्री गर्ग ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वह तुरंत प्रभाव से लूटपाट करने वाले अपराधियों को पकड़ कर रुपए की रिकवरी करें और भविष्य में अपराधिक वारदातें ना हो उसके लिए पुलिस प्रशासन को कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए अगर पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को पकडक़र रुपए की रिकवरी नहीं की तो व्यापार मंडल सडक़ों पर उतर कर आंदोलन करेगा।