भारत माँ वीरों की जननी - ललित बंसल


         हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः  अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक बुवानीवाला जी अगुवाई में पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानी , शेर ए पंजाब लाला लाजपत राय जी की जयंती को बड़े ही हर्ष के साथ मनाई गई  । हिसार विधानसभा महासचिव ललित बंसल ने बताया की भारत माँ वीरों की जननी है, भारत माता में लाला लाजपत राय, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, न जाने कितने वीरों को जन्म दिया है जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश को आजादी दिलवाने का काम किया।  लाला लाजपत राय को गर्म दल के प्रमुख नेताओं में से एक माना जाता था। गर्म दल के नेता के कारण चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव व वीर क्रांतिकारी उन्हें अपना आदर्श मानते थे। ललित बंसल ने बताया की वैश्य समाज के नेता व स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय ने अंग्रेजी साम्राज्य का मुकाबला करते हुए साइमन कमीशन के विरोध में अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। लाला लाजपत राय जी ने रोहतक व हिसार में वकालत भी की थी व लाला जी को सभी पंजाब नेशनल बैंक के संस्थापक के रूप में भी जानते है।
राजेंद्र अग्रवाल ने बताया की हमे भी लाला लाजपत राय जी दिखाए रास्ते पर चलकर दीन-दुखियों की सहायता करनी चाहिए व न्याय के लड़ते हुए अपनी आवाज को बुलंद करना चाहिए। इस मौके पर राजेंद्र अग्रवाल, जगदीश गर्ग, दिनेश, मुनीश, सुमित, कर्ण, राजेश, रिंकू, सुमित आदि मोजूद रहे।