जालोर , लक्ष्मण भारती: इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि जिस ठेके पर शराब बिक हो रही है वह ठेका अवैध है और जिसकी शिकायत किया हो लेकिन कई कारवाही नहीं हो और बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी जिससे और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।
प्रशासनिक मिलीभगत और उदासीन रवैया के कारण इन अवैध ठेके चलाने वालों का हौसला और बढ़ गया और आज गणतंत्र दिवस के मौके पर भी वे बिना किसी रोक के डंके की चोट पर शराब बेचते नजर आए जानकारी के लिए बता दे की शहर के जाकोब तालाब के पीछे भाट समाज श्मशान भूमि के पास पिछले कई महीनों से इकट्ठे का चल रहा है जिसकी समय-समय पर और तत्कालीन सीआई दुलीचंद गुर्जर को मौखिक शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई थी जिसके परिणाम स्वरूप आज ड्राई डे होने के बावजूद ठेका मालिक बिना प्रशासन के डर के खुलेआम दारु बेच रहा है आपको बता देगी उक्त ठेका शहर के प्रमुख और प्राचीन तीर्थ नीमगोरिया खेतलाजी मंदिर और खीमज माता मन्दिर के मुख्य मार्ग पर होने के कारण आने जानें वाले श्रद्धालुओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अतः प्रशासन से निवेदन है उक्त ठेके पर उचित कार्रवाई करते हुए तत्काल एक्शन लेकर इस अवैध ठेके को जल्द से जल्द बंद करावे।